Home Cricket Highlights VideosDomestic Cricket matches VideosCricket आर एस यादव स्मृति U-14 क्रिकेट टूर्नामेंट

आर एस यादव स्मृति U-14 क्रिकेट टूर्नामेंट

by Danish "Dangerous" Khan

पतंजलि द्वारा प्रायोजित प्रथम स्वर्गीय आर एस यादव स्मृति U-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 का शुभारंभ 5 अप्रैल से गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम मैं खेला जाएगा। मुख्य आयोजन सचिव अनिल कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में केवल 16 टीमों को ही एंट्री दी जाएगी, एवं सभी मैच 25 – 25प्रारूप में खेले जाएंगे। विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 21000 नगद दीए जाएंगे, साथ ही सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज, खिलाड़ी एवं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक जैसे आकर्षक अवार्ड से भी नवाजा जाएगा।
इस प्रतियोगिता के सफलता हेतु आशुतोष कुमार को ग्राउंड इंचार्ज बनाया गया है तथा इच्छुक टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए दिलशाद अहमद (9473335347, 8709135010) से संपर्क कर सकते हैं।

(Visited 253 times, 1 visits today)

Related Articles